हावड़ा रेलवे स्टेशन पर नानी से बिछुड़ा नाती

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) साउथ पोस्ट को रविवार सुबह हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स में एक किशोर भटकता मिला. आरपीएफ अधिकारियों के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख इमरान बताया. वह हावड़ा जिले केडोमजूर इलाके का रहनेवाला है. उसने बताया कि पिता शेख शमशेद की मौत हो चुकी है और वह अपनी नानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:03 AM
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) साउथ पोस्ट को रविवार सुबह हावड़ा स्टेशन के न्यू कांप्लेक्स में एक किशोर भटकता मिला. आरपीएफ अधिकारियों के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख इमरान बताया. वह हावड़ा जिले केडोमजूर इलाके का रहनेवाला है. उसने बताया कि पिता शेख शमशेद की मौत हो चुकी है और वह अपनी नानी के पास रहता है.
शनिवार को वह नानी के साथ चुचुड़ा स्टेशन आया था. स्टेशन पर काफी भीड़ थी. इस दौरान एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर आयी. ट्रेन में सवार होने के दौरान उसका हाथ नानी से छूट गया और वह बिछड़ गया.
ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर वह रोता हुआ अपनी नानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था. इसी दौरान हावड़ा साउथ पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर अपरेश बेहरा और सब इंस्पेक्टर एसके सिंह की नजर रोते हुए इमरान पर पड़ी. सब इंस्पेक्टर अपरेश बेहरा ने जब बच्चे से पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया. साउथ पोस्ट के आरपीएफ अधिकारियों ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद हावड़ा चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया. आरपीएफ ने किशोर के घरवालों को सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version