बाइकर्स गैंग ने मचाया तांडव

रक्षा काली पूजा में पहुंचीं महिलाओं से छेड़खानी तोड़फोड़ व मारपीट, एक युवक घायल बगदी पाड़ा से पहुंचा था गैंग शिवपुर पुलिस लाइन से 100 मीटर की दूरी पर घटी घटना घटना के विरोध में पथावरोध हावड़ा : रक्षा काली पूजा के दौरान बाइकर्स गैंग ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ छेड़खानी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:04 AM
रक्षा काली पूजा में पहुंचीं महिलाओं से छेड़खानी
तोड़फोड़ व मारपीट, एक युवक घायल
बगदी पाड़ा से पहुंचा था गैंग
शिवपुर पुलिस लाइन से 100 मीटर की दूरी पर घटी घटना
घटना के विरोध में पथावरोध
हावड़ा : रक्षा काली पूजा के दौरान बाइकर्स गैंग ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने के बाद तोड़फोड़ व मारपीट की. मारपीट में एक युवक भी घायल हुआ है. घटना शनिवार देर रात शिवपुर पुलिस लाइन से महज 100 मीटर की दूरी पर शिवपुर बाजार के पास घटी. इसके प्रतिवाद में व्यवसायियों ने रविवार सुबह आधे घंटे तक पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध खत्म हुआ. इस मामले में चार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. बाइकर्स गैंग बगदी पाड़ा से आया था.
शनिवार रात थी पूजा
शिवपुर व्यवसायी समिति की ओर से शिवपुर बाजार में रक्षा काली पूजा आयोजित की गयी थी. पूजा में महिलाएं भी पहुंची थीं. शनिवार रात लगभग 12.30 बजे तीन बाइक से सात से 10 युवक पहुंचे व पूजा मंडप के पास जोर से बाइक चलाने लगे. बाइक की आवाज से पूजा में अड़चन होने लगी. आयोजकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन बाइकर्स गैंग शोर-शराबा रोकने के बजाय वहां बैठी महिलाओं पर फब्तियां कसने लगा. विरोध करने पर स्थिति बिगड़ते देख सभी वहां से भाग निकले.
बताया जाता है कि इस घटना के थोड़ी देर बाद बाइकर्स गैंग झुंड बना कर वहां फिर पहुंचा और तोड़फोड़ करने लगा. विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पूजा मंडप के पास लगी लाइटिंग को भी तोड़ डाला व वहां से भाग निकले. मारपीट में अभिजीत मजूमदार नामक एक व्यवसायी घायल हुए हैं. उनके सिर व चेहरे पर चोट लगी है.
चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाइकर्स गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version