तृणमूल पार्षद व उनके सहयोगियों पर प्राथमिकी

जमीन बेचने के लिए बाध्य करने का आरोप कोलकाता : जमीन बेचने को बाध्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी ने विधाननगर के तृणमूल पार्षद शाहनवाज अली मंडल उर्फ डंपी मंडल व उनके सहयोगियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज करायी है. कोलकाता पुलिस के कमबैट फोर्स में कार्यरत सपन सिंहा राय ने पांच नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:06 AM
जमीन बेचने के लिए बाध्य करने का आरोप
कोलकाता : जमीन बेचने को बाध्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी ने विधाननगर के तृणमूल पार्षद शाहनवाज अली मंडल उर्फ डंपी मंडल व उनके सहयोगियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज करायी है. कोलकाता पुलिस के कमबैट फोर्स में कार्यरत सपन सिंहा राय ने पांच नंबर वार्ड के राजारहाट-गोपालपुर इलाके के 2006 में जमीन खरीदी थी.
स्थानीय प्रमोटरों की उनकी जमीन पर निगाह थी. आरोप है कि सपन को अपनी जमीन बेचने के लिए पार्षद शाहनवाज अली मंडल उर्फ डंपी के समर्थक कुछ समय से डरा-धमका रहे थे. उन्होंने जमीन के चारों ओर बाउंड्री तैयार की थी, जिसे डंपी के समर्थकों ने तोड़ डाला. दूसरी ओर डंपी मंडल के समर्थकों ने घटना से इनकार किया है. पुलिस कर्मी ने घटना की शिकायत एयरपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस कर्मी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बनाना चाहते थे. आरोप है कि डंपी के समर्थकों ने उन्हें घर बनाने से राेक दिया है. उन्होंने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर में भी की है. दूसरी ओर, स्थानीय पांच नंबर वार्ड की पार्षद स्वाती बनर्जी ने बताया कि घटना की निंदा की. उन्होंने किसी की जमीन को कोई अन्य बेचने के लिए बाध्य नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version