पूर्व आतंकवादी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
कोलकाता : बसीरहाट से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहीद्दीन के पूर्व आतंकी अब्दुल बाकी मंडल को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया. बता दें कि अयोध्या सिरियल विस्फोट कांड में शामिल जैस मोहम्मद के आतंकियों को भारत में घुसने में मदद […]
कोलकाता : बसीरहाट से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहीद्दीन के पूर्व आतंकी अब्दुल बाकी मंडल को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया. बता दें कि अयोध्या सिरियल विस्फोट कांड में शामिल जैस मोहम्मद के आतंकियों को भारत में घुसने में मदद करने व उन्हें अपने घर में आश्रय देने के मामले में 2005 में अब्दुल बाकी मंडल को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. 2012 में उसे दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. 2013 में वह फिर बसीरहाट में नकली भारतीय नोट के साथ पकड़ा गया था, कुछ माह के बाद फिर जमानत मिलने के बाद वह गत तीन साल से लापता था.
सूचना के आधार पर उसे शनिवार रात घोजाडांगा सीमा से 30 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस हिरासत में उससे हाल में बांग्लादेश में हुई आतंकी वारदात और कश्मीर में चल रही हलचल में उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस उसके मोबाइल कॉल लिस्ट खंगाल रही है.