सैकड़ों गिरफ्तार

कोलकाता : कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने रविवार को राज्यभर में अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न मामलों में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी राज्य पुलिस के उपमहानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने दी. राज्य सचिवालय में श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का कोई विशेष मकसद नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:35 AM
कोलकाता : कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने रविवार को राज्यभर में अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न मामलों में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी राज्य पुलिस के उपमहानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने दी. राज्य सचिवालय में श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का कोई विशेष मकसद नहीं है. यह नियमित रूप से चलाया जाता है.
पहले एकाध जिले में अभियान चलता था. इस कारण अपराधी दूसरे जिले में जाकर छिप जाते थे. इस बार पूरे राज्य में एक साथ अभियान चलाया गया. इससे अपराधियों को भागने का मौका नहीं मिला. यह अभियान नियमित चलेगा.
दुनियाभर में हो रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा कि नाका चेकिंग चल रही हैं. अंतरराज्यीय सीमाआें पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है.
जरूरत पड़ने पर सीमा सील कर दी जाती है. सिंडिकेटराज एवं रंगदारी की बढ़ती घटनाआें पर उपमहानिदेशक ने कहा कि पुलिस को ऐसी घटनाआें की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version