सीबीएसइ कोर्स में जनरल स्टडी भी शामिल

आसनसोल. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और एकेडेमिक की पढ़ाई भी साथ-साथ हो पायें, इसके लिए सीबीएसइ स्कूलों में जेनरल स्टडी की पढ़ाई शुरू करने जा रही है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सिलेबस भी तैयार हो चुका है. सिलेबस के साथ गाइड लाइन स्कूलों को भेज दी गयी है. अब बस पढ़ाई शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:35 AM
आसनसोल. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और एकेडेमिक की पढ़ाई भी साथ-साथ हो पायें, इसके लिए सीबीएसइ स्कूलों में जेनरल स्टडी की पढ़ाई शुरू करने जा रही है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सिलेबस भी तैयार हो चुका है. सिलेबस के साथ गाइड लाइन स्कूलों को भेज दी गयी है. अब बस पढ़ाई शुरू की जानी बाकी है. सीबीएसइ इसी सत्र से जनरल स्टडी की पढ़ाई स्कूलों में शुरू करने जा रही है. 11वीं और 12वीं क्लास में इसे शुरू किया जा रहा है. अब स्कूलों में ह्यूमन राइट्स से लेकर संविधान तक की पढ़ाई प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखकर करवायी जायेगी.
टीचर्स के लिए जारी हुई गाइडलाइन
जेनरल स्टडी कोर्स एकेडेमिक से बिल्कुल ही अलग होती है. इसे सही से समझने और उसे क्लास स्तर पर बनाने के लिए सीबीएसइ ने टीचर्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है. गाइडलाइन के माध्यम से टीचर्स को कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. साथ में टीचर्स को पढ़ाने का तरीका भी बताया गया है. इसमें विषयों की बेसिक जानकारी दी जायेगी.
दस प्वांइट पर होगा मूल्यांकन
इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्सका मूल्यांकन भी किया जायेगा. सीबीएसइ ने इसके लिए ग्रेडिंग सिस्टम बनाया है. ए-वन से लेकर इ तक का ग्रेड तैयार किया गया है. ग्रेडिंग के आधार पर स्टूडेंट्स की रिपोर्ट तैयार होगी.
ये रहेंगे सिलेबस
11वीं के लिये
साइंस एंड टेक्नोलॉजी
अंडर स्टैंडिंग सोशल स्ट्रर
प्रोटेक्शन ऑफ इंवायरमेंट
नेशनल यूनिटी
इंटरनेशनल अंडर स्टैंडिंग
12वीं के लिए
सांइस एंड सोसायटी
कंटेंपरोरी प्राब्लम्स ऑफ इंडियन सोसायटी
क्लचरल हेरिटेड ऑफ इंडिया
इंडियाज फ्रीडम स्ट्रगल
कंस्टीच्यूशनल वैल्यूज
हृयूमन राइट्स
केंद्रीय विद्यालय में चलता है यह कोर्स
सीबीएसइ से पहले केंद्रीय विद्यालय में यह जेनरल स्टडी कोर्स 11वीं और 12वीं में चल रहा है. केंद्रीय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1986 के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसे शुरू किया गया था.
इसके तहत 10 विषयों को केंद्रीय विद्यालय ने शामिल किया है. केंद्रीय विद्यालयों में यह कोर्स रेगूलर चलाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version