तीस्ता पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई शुरू
नयी दिल्ली/कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी की तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है. एनएचपीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना के चरण चार (4 गुणा 40 मेगावाट) की तीसरी इकाई के सफल परीक्षण […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी की तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है. एनएचपीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना के चरण चार (4 गुणा 40 मेगावाट) की तीसरी इकाई के सफल परीक्षण के बाद 17 जुलाई से इसका व्यावसायिक परिचालन शुरू हो गया है.
परियोजना के चौथे चरण से उत्पादित 100 प्रतिशत बिजली का आवंटन पश्चिम बंगाल राज्य को किया जायेगा और इसकी आपूर्ति पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के जरिये की जायेगी. इससे पहले एनएचपीसी ने 5 जुलाई को बंबई शेयर बाजार को सूचित किया था कि तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की 40 मेगावाट की यूनिट तीन को एक जुलाई को ग्रिड से जोड़ दिया गया है.