21 जुलाई की सभा को लेकर पुलिस ने पूरी की तैयारी

कोलकाता. 21 जुलाई को धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के सामने होनेवाले शहीद दिवस की सभा को लेकर कोलकाता पुलिस के तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. कोलकाता पुलिस सूत्राें को मुताबिक कुल 28 सौ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को यहां सुरक्षा की ड्यूटी पर रखा गया है. इसमें 23 डिप्टी कमिश्नर, 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 9:43 AM
कोलकाता. 21 जुलाई को धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के सामने होनेवाले शहीद दिवस की सभा को लेकर कोलकाता पुलिस के तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. कोलकाता पुलिस सूत्राें को मुताबिक कुल 28 सौ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को यहां सुरक्षा की ड्यूटी पर रखा गया है.

इसमें 23 डिप्टी कमिश्नर, 60 असिस्टेंट कमिश्नर के अलावा 160 इंस्पेक्टर शामिल है. कुल 200 महिला पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात किया गया है. सभा स्थल के आसपास के ऊंची इमारतों पर लालबाजार के तरफ से सफेद पोशाक में अलग से पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा मंच के आसपास 52 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी.

कुल पांच वाचटावर बनाये गये हैं, जिसमें पुलिस कर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे. कुल 13 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. जो सभा स्थल के आसपास व धर्मतल्ला के विभिन्न क्षेत्र में तैनात रहेंगे. इसके अवावा सभा स्थल के पास कुल सात ज्वायंट स्क्रीन लगाये गये हैं. जिससे यहां आनेवाले तृणमूल समर्थकों को भाषण सुनने में ज्यादा परेशानी ना हो. महानगर की यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से अलग से पुलिसकर्मियों की सड़कों पर तैनाती की गयी है. 21 जुलाई को सुबह नौ बजे से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में रैलियों को धर्मतल्ला तक पहुंचने की भी व्यवस्था की गयी है. सड़क मार्ग के अलावा नदी में भी रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम निगरानी रखेगी.

Next Article

Exit mobile version