कांग्रेस से तालमाल पर वामो में नाराजगी, घटक दलों को मनाने की कोशिश में माकपा

कोलकाता: राज्य में सीधे तौर पर नहीं, लेकिन राजनीतिक हिंसा व सांप्रदायिकता के खिलाफ आंदोलनों में कांग्रेस से तालमेल जारी रखने को लेकर माकपा राज्य कमेटी द्वारा पक्ष लिए जाने फैसले से वाममोरचा के कई घटक दल संतुष्ट नहीं हैं. राज्य में वाममोरचा में शामिल घटक दलों के कुछ नेताओं का मानना है कि माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 8:36 AM
कोलकाता: राज्य में सीधे तौर पर नहीं, लेकिन राजनीतिक हिंसा व सांप्रदायिकता के खिलाफ आंदोलनों में कांग्रेस से तालमेल जारी रखने को लेकर माकपा राज्य कमेटी द्वारा पक्ष लिए जाने फैसले से वाममोरचा के कई घटक दल संतुष्ट नहीं हैं. राज्य में वाममोरचा में शामिल घटक दलों के कुछ नेताओं का मानना है कि माकपा इस मसले को लेकर मनमाना रवैया अपना रही है. सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस से तालमेल के मसले पर निजी तौर पर माकपा के कई नेता नाराज घटक दलों के नेताओं को मनाने की कोशिश में हैं.
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस से तालमेल का आरएसपी, भाकपा समेत वाममोरचा में शामिल कई घटक दल विरोध कर रहे थे. माकपा राज्य कमेटी के दबाव के कारण बाद में कांग्रेस से तालमेल को लेकर वाममोरचा राज्य कमेटी में सहमति बनी. हालांकि कई सीटों के बंटवारे को लेकर समस्या बनी ही रही.
चुनाव के नतीजे से वाममोरचा खेमे को बड़ी निराशा हुई. विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस को नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वाममोरचा की सीटें कम हुईं. विधानसभा में मुख्य विरोधी दल का दर्जा भी वाममोरचा से छीन गया. हार के बाद से आरएसपी समेत वाममोरचा में शामिल अन्य घटक दल कांग्रेस से तालमेल जारी रखने के पक्ष में नहीं हैं.
सूत्रों की माने तो आरएसपी ने अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी भी दे डाली है कि इस मसले को लेकर वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक में माकपा के फैसले का विरोध किया जायेगा. आरएसपी के राज्य सचिव क्षिति गोस्वामी का कहना है कि पार्टी किसी भी मुद्दे पर कांग्रेस के साथ के पक्ष में नहीं है. सूत्रों के अनुसार माकपा के कई नेता वाममोरचा घटक दलों की नाराजगी दूर करने की कोशिश मेें हैं ताकि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ लड़ाई व आंदोलनों में कांग्रेस से तालमेेल जारी रखने को लेकर उनकी सहमति भी मिल जाये.

Next Article

Exit mobile version