बड़ाबाजार में निकला तृणमूल का संयुक्त जुलूस

कोलकाता: वार्ड न. 22 और 23 तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई , शहीद दिवस जनसभा में शामिल होने के लिए बांसतल्ला से एक विशाल जुलूस निकाला गया. जोड़ासांकू की विधायक स्मिता बक्सी के बांसतल्ला स्थित कार्यालय से निकले इस जुलूस ने दोनों वार्डों के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए धर्मतल्ला मेें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:38 AM
कोलकाता: वार्ड न. 22 और 23 तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई , शहीद दिवस जनसभा में शामिल होने के लिए बांसतल्ला से एक विशाल जुलूस निकाला गया. जोड़ासांकू की विधायक स्मिता बक्सी के बांसतल्ला स्थित कार्यालय से निकले इस जुलूस ने दोनों वार्डों के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए धर्मतल्ला मेें आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए प्रस्थान किया. ग्रीस पार्क से होते हुए जुलूस मुख्य जनसभा में शामिल हुआ.

इस जुलूस में वार्ड नं. 23 से अवधेश सिंह, विष्णु शर्मा, पवन शर्मा, मुन्ना पांडेय, कन्हैयालाल मेहता, मनोज जैन, मनीष बिस्सा, मनीष सोनकर, विजय सिंह(पप्पू),संजू शर्मा, नंदन सिंह, दीना रावत, शिव पुरोहित और वार्ड 22 की ओर से अंजन गांगुली, वरुण मल्लिक, अलोकेश गांगुली, देवेंद्र सिंह, शंशाक देरासरी, बागेश मिश्रा, गणेश जोशी, कानूलाल यादव , गोपाल गौड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता महाजुलूस में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version