कलकत्ता HC : जज के चेंबर की AC मशीन में लगी आग
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय के चेंबर के एसी मशीन में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. हालांकि इस घटना के समय अपने चेंबर में न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय मौजूद नहीं थे. अदालत सूत्रों के मुताबिक दोपहर को उनके चेंबर में लगे एसी मशीन से धुआं […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय के चेंबर के एसी मशीन में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. हालांकि इस घटना के समय अपने चेंबर में न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय मौजूद नहीं थे. अदालत सूत्रों के मुताबिक दोपहर को उनके चेंबर में लगे एसी मशीन से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी.
तुरंत दमकल विभाग को इसकी खबर देने पर दो इंजनों को मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मियों ने एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एसी मशीन में आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है. आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इसमें दफ्तर के कुछ महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गये. इस घटना के कारण कुछ देर तक वहां अफरातफरी मची रही. दोपहर तीन बजे तक स्थिति सामान्य कर ली गयी.