बदले की आग ने युवती को पहुंचाया जेल कंप्यूटर क्लास में सहेली से अपमानित युवती ने लिया अनोखा बदला
कोलकाता. कंप्यूटर क्लास के दौरान एक सहेली से अक्सर अपमानित होने व उसकी योग्यता को लेकर जलन के कारण एक युवती ने उससे अनोखे तरीके से बदला लिया. इसका पता चलने पर पीड़ित सहेली की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवती का नाम नीलम प्रसाद (26) […]
कोलकाता. कंप्यूटर क्लास के दौरान एक सहेली से अक्सर अपमानित होने व उसकी योग्यता को लेकर जलन के कारण एक युवती ने उससे अनोखे तरीके से बदला लिया. इसका पता चलने पर पीड़ित सहेली की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवती का नाम नीलम प्रसाद (26) है. वह मटियाबुर्ज इलाके के फतेहपुर सेकेंड लेन की रहनेवाली है.
12 जुलाई को चारू मार्केट की रहनेवाली उसकी सहेली ने लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि किसी ने फेसबुक पर उसके नाम से एक दो नहीं, बल्कि चार अकाउंट बना रखे हैं. सभी अकाउंट में उसकी तसवीर का भी इस्तेमाल किया गया है.
इन चारों फेसबुक अकाउंट में उसे काफी अश्लील व अभद्र बातें कहकर उसे बदनाम किया गया है. यही नहीं आये दिन इसमें उसके खिलाफ अश्लील व उच्चारण नहीं करने लायक शब्द लिखे जा रहे हैं. कुछ लोग भी उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
लिखे गये शब्दों से प्रतीत हो रहा है कि यह लिखावट किसी महिला की है. लालबाजार के साइबर थाने की टीम ने इस पूरी जानकारी के बाद शिकायत दर्ज की. जांच में कंप्यूटर के आइपी पते के आधार पर नीलम को मटियाबुर्ज स्थित घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में नीलम ने बताया कि हाजरा में कंप्यूटर क्लास चलने के दौरान उसकी सहेली ने उसे बहुत अपमानित किया था. नोट्स देने के नाम पर वह उसे अपशब्द कहती थी. काफी दिनों से पनप रहे इस गुस्से के कारण उसने उसे इस तरह से बदनाम किया. शुक्रवार को नीलम को अदालत में पेश करने पर उसे 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.