महाश्वेता की सेहत में सुधार, पर खतरे से बाहर नहीं

कोलकाता : महाश्वेता देवी (96) की सेहत में सुधार हो रहा है. लेकिन उन्हें अब भी खतरे से बाहर नहीं बताया जा रहा है. उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. अब वह धीरे-धीरे बात भी कर पा रही है. शनिवार एक बार फिर उनका डायलिसिस किया गया. यह जानकारी बेलव्यू क्लीनिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 6:15 AM
कोलकाता : महाश्वेता देवी (96) की सेहत में सुधार हो रहा है. लेकिन उन्हें अब भी खतरे से बाहर नहीं बताया जा रहा है. उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. अब वह धीरे-धीरे बात भी कर पा रही है. शनिवार एक बार फिर उनका डायलिसिस किया गया. यह जानकारी बेलव्यू क्लीनिक के सीइओ प्रदीप टंडन दी. उन्होंने कि महाश्वेता की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है.
उन्हें वेंटिलेशन से हटाने की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन उम्र अधिक होने व श्वसन संबंधी समस्या होने के कारण वह वेंटीलेशन के बगैर नहीं रह पा रही हैं. उनकी यूरेनरी की समस्या में भी अब कुछ सुधार हुआ है.
स्वास्थ्य लाभ के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा : लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी के जल्द स्वस्थ होने के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम और मदर टेरेसा मेमोरियल पीस कमेटी की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
शनिवार को रासबिहारी गुरुद्वारे में हुई इस सभा में सांसद इदरीस अली, मौलाना सैयद अतहर अब्बास रिजवी, फादर सीआर चटर्जी, सरदार मनजीत सिंह जीता, कमरुद्दीन मलिक, केशव प्रोदही चटर्जी, एमए अली आदि शामिल हुए. बशीरहाट से तृणमूल सांसद इदरीस अली ने कहा कि महाश्वेता देवी ना केवल विख्यात लेखिका हैं, बल्कि वह गरीबों की सच्ची दोस्त भी हैं. उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया है. हम यही प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जायें.

Next Article

Exit mobile version