एनआरएस में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा
कोलकाता : महानगर में डेंगू और मलेरिया सहित मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है. नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज (एनआरएस) परिसर में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला है. नगर निगम के जागरूकता अभियान के दौरान रोग फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा कर्मचारियों को मिला, जिसे कीटनाशकों का छिड़काव कर नष्ट […]
कोलकाता : महानगर में डेंगू और मलेरिया सहित मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है. नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज (एनआरएस) परिसर में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला है. नगर निगम के जागरूकता अभियान के दौरान रोग फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा कर्मचारियों को मिला, जिसे कीटनाशकों का छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले साल डेंगू से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हुए थे. इनमें से कई की मौत हो गयी थी. खासकर दमदम का इलाका प्रभावित रहा. इस साल समय रहते कोलकाता नगर निगम सहित नगरपालिकाओं की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया है.
कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कर्मचारी घर-घर जाकर साफ सफाई का जायजा ले रहे हैं. किसी पात्र में रखे गये पानी की भी जांच की जा रही है. डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा देखे जाने पर तुरंत कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज में अभियान चलाया गया.
नर्सिंग हॉस्टल, लेडीज एलियट हॉस्टल, फॉरेंसिक मेडिसीन व ग्रुप-डी क्वार्टर में निगम कर्मी गये. यहां मच्छरों का लार्वा मिला. इसकी जानकारी खुद मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी. श्री घोष ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की. श्री घोष ने प्रबंधन को अस्पताल की साफ- सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी है. अस्पताल में नगर निगम अपना काम करेगा. अस्पताल के डिप्टी अधीक्षक डॉ डी विश्वास ने बताया कि मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) के नेतृत्व में छात्रावास में अभियान चलाया गया. हॉस्टल से एडीस मच्छर का लार्वा मिला है. एडीस मच्छर डेंगू का वाहक होता है.
कल मेडिकल कॉलेज में निगम का अभियान:
एनआरएस की तर्ज पर ही सोमवार को नगर निगम की ओर से कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के परिसर का निरीक्षण किया जायेगा. विभिन्न जगहों पर मच्छरों के लार्वा की तलाश की जायेगी.