घर लौटीं जुडिथ डिसूजा

कोलकाता: काबुल से रिहा होकर 44 दिन बाद शनिवार को दिल्ली पहुंची कोलकाता की बेटी जुडिथ डिसूजा (40) रविवार शाम को कोलकाता एयरपोर्ट से अपने घर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, वह अपने भाई के साथ इंटाली इलाके में स्थित अपने घर पहुंची. वहां उसका परिवार बेटी के स्वागत के लिए तैयार बैठा था.... घर लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 2:08 AM
कोलकाता: काबुल से रिहा होकर 44 दिन बाद शनिवार को दिल्ली पहुंची कोलकाता की बेटी जुडिथ डिसूजा (40) रविवार शाम को कोलकाता एयरपोर्ट से अपने घर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, वह अपने भाई के साथ इंटाली इलाके में स्थित अपने घर पहुंची. वहां उसका परिवार बेटी के स्वागत के लिए तैयार बैठा था.

घर लौटने के साथ ही परिवार के सदस्यो‍ं ने खुशी से उसे गले लगा लिया. उसके पिता डेंजल डिसूजा ने कहा : यह दिन उसके परिवार का सबसे बड़ा खुशी का दिन है.

जुडिथ काफी कमजोर हो गयी है. चिकित्सकों ने उसे कुछ दिनों तक घर पर आराम की सलाह दी है. ज्ञात हो कि अफगानिस्तान के काबुल में गत नौ जून को आतंकियों ने चालक के साथ उसका अपहरण कर लिया था. इस जानकारी के बाद उसके परिवार ने विदेश मंत्रालय से बेटी की रिहाई का आवेदन किया था. इसके बाद से विदेश मंत्रालय के अधिकारी लगातार अफगानिस्तान सरकार के साथ संपर्क में थे. शनिवार सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसके परिवारवालों को जुडिथ के सकुशल भारत लौटने की जानकारी दी थी. शनिवार को उसे काबुल से दिल्ली लाया गया था.