गिरफ्तार आरोपियों के नाम अवधेश कुमार मिश्रा (50), पिलखाना, हावड़ा, राजेश दूबे (41), शिवपुर, हावड़ा और हरि शंकर प्रसाद (52), डलहौसी हैं. रविवार को तीनों को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर अदालत ने उन्हें 12 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में मार्क्सशीट के अलावा ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट जब्त किया है. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
बड़ाबाजार: यूपी के स्कूलों के नाम पर मोटी रकम के बदले देते थे नकली मार्क्सशीट, दो शिक्षक व स्कूलकर्मी गिरफ्तार
कोलकाता: मोटी रकम लेकर छात्रों को नकली मार्क्सशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने के आरोप में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने मध्य कोलकाता के दो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ानेवाले दो शिक्षकों व एक स्कूल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अवधेश कुमार मिश्रा (50), पिलखाना, हावड़ा, राजेश दूबे (41), शिवपुर, हावड़ा […]
कोलकाता: मोटी रकम लेकर छात्रों को नकली मार्क्सशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने के आरोप में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने मध्य कोलकाता के दो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ानेवाले दो शिक्षकों व एक स्कूल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.
तीनों रंगेहाथ हुए गिरफ्तार
ये सर्टिफिकेट वे मार्क्सशीट कहां से आये, इनका इस्तेमाल उन्हें कहां करना था, इस बारे में सटिक जवाब नहीं देने पर वहां से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि इसमें से एक शिक्षक डलहौसी इलाके के एक स्कूल के अकाउंट्स का शिक्षक है, जबकि दूसरा आरोपी इलाके में पढ़ाता है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी बड़ाबाजार इलाके में एक स्कूल में कर्मचारी है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में डीसी (सेंट्रल विभाग) अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. वे कब से यह गिरोह चला रहे थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द इस मामले में कुछ और नया खुलासा होने की संभावना है.
कैसे इस रैकेट तक पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ाबाजार इलाके के कैनिंग स्ट्रीट के रामपुरिया मार्केट में दूसरे तल्ले पर एक दफ्तर में कुछ संदिग्ध कार्यकलाप किया जा रहा है. इस जानकारी के बाद बड़ाबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची. उस दफ्तर में छापेमारी करने पर पुलिस को वहां से बड़ी संख्या में नकली मार्क्सशीट के अलावा, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट वहां से मिले. सभी सर्टिफिकेट यूपी के गाजीपुर के स्कूलों द्वारा जारी किये गये थे. मार्क्सशीट में कुछ छात्रों के नाम मिले हैं, लेकिन ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट में सिर्फ अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं. छात्र के नाम की जगह खाली है. कुछ सील-मुहर भी पुलिस ने जब्त किये हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ सुओमोटो एफआइआर दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement