हुगली:भद्रेश्वर थाना क्षेत्र के चांपदानी नगर पालिका के छह नंबर वार्ड स्थित डलहौसी जूट मिल के आठ और नौ नंबर लाइन के बीच एक सात बर्षीया बच्ची का शव पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बच्ची एक दिन से लापता थी. शव की शिनाख्त चापदानी पीबीएम बाई लेन के रहनेवाले छोटेलाल राम के पुत्री प्रिया कुमारी राम के तौर पर हुई है. आरोप है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव फेंक दिया गया. आरोप के आधार पर पुलिस नरोत्तम सिंह (हरि ओम) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे शव को लाइन में रहनेवाले मजदूरों ने देखने के बाद तत्काल स्थानीय पार्षद जीतेन्द्र सिंह को सूचना दी. जीतेन्द्र ने पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा व पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर वाइस चेयरमैन विनय कुमार, पार्षद किशोर केवट, अनिल मिश्रा, राजेश सिंह, रमेश साव, मोहम्मद नसीम, कमलाकांत, सुकुमार पाल, संतोष तिवारी सहित अन्य नेता पहुंचे.
उस मजदूर लाइन के करीब 80 घरों में बच्ची के कपडे के लिए पार्षदों की उपस्तिथि में ताला खुलवा कर तलाशी ली गयी, लेकिन बच्ची का कपड़ा बरामद नहीं हो पाया. बताया गया है कि मंगलवार को अचानक बच्ची लापता हो गयी. काफी खोजबीन करने पर जब नहीं मिली, तब परिजनों गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. गले में दाग भी मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी गयी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है. आरोप है कि हरिओम से छोटेलाल ने कर्ज ले रखा था, नहीं देने पर उसने इसके बुरे अंजाम की बात कही थी.
इसी कारण उस पर शक जाहिर किया गया है. घटना के बारे में स्थानीय विधायक अब्दुल मन्नान का कहना है कि पुलिस तत्परता से अपना काम कर रही है, लेकिन वह पुलिस प्रशासन से अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व विधायक मुजफ्फर खान ने भी कहा कि घटना निंदनीय है. अपराधी को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाये. पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटना चापदानी के इतिहास में वह पहली बार सुनी गयी है. अपराधी को गिरफ्तार करके कठोर सजा दी जाये.