माकपा के पूर्व पंचायत सदस्य की हत्या
बालुरघाट: माकपा के एक पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य की अपराधियों ने हंसुआ से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के करीब यह घटना तपन थाना के दघलाइन गांव में घटी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का नाम […]
बालुरघाट: माकपा के एक पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य की अपराधियों ने हंसुआ से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के करीब यह घटना तपन थाना के दघलाइन गांव में घटी.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का नाम रंजीत राय (46) है. वह अजमतपुर ग्राम पंचायत का पूर्व सदस्य था. वह माकपा का सक्रिय कर्मी था. हाल ही में उसे तृणमूल कांग्रेस में लाने की कोशिश चल रही थी. लेकिन वह तृणमूल में शामिल होने से इंकार कर दिया था. माकपा नेताओं का आरोप है कि तृणमूल के अपराधियों ने ही उनकी हत्या की है.
रात में खाने के बाद वह घर से निकल कर बाहर टहल रहे थे. तभी अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके चिखने की आवाज सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए हैं. माकपा के आरोप को तृणमूल कांग्रेस ने इंकार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.