बस में युवती से छेड़खानी
कल्याणी : चलती बस में युवती से छेडखानी के आरोप में पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मदन घोष है. यह घटना नदिया जिले के ताहेरपुर थाना क्षेत्र के फुलिया इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब हुई. पीड़िता राणाघाट काॅलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा है. शु्क्रवार दोपहर […]
कल्याणी : चलती बस में युवती से छेडखानी के आरोप में पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मदन घोष है. यह घटना नदिया जिले के ताहेरपुर थाना क्षेत्र के फुलिया इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब हुई. पीड़िता राणाघाट काॅलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा है. शु्क्रवार दोपहर राणाघाट- कृष्णनगर रूट की एक निजी बस से वह घर लौट रही थी इस बीच किराये को लेकर बस कंडक्टर से साथ उसकी बहस हो गयी.
पीड़िता का आरोप है कि बसह के दौरान कंडक्टर ने उसके साथ बदसलूकी की और रास्ते में ही उसे बस से उतार दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने बस कंडक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला कि कंडक्टर ही बस का मालिक है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.