बस स्टैंड से महिला का बैग छीन कर फरार

11 हजार रुपये व 75 हजार के सोने का गहना था बैग में... कोलकाता : बस स्टैंड में खड़ी एक महिला का बैग छीन कर दो बदमाश बाइक से फरार हो गये. घटना नेताजीनगर थाना अंतर्गत बांसद्रोनी बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित महिला का नाम शिप्रा घोराई (58) है. वह नेताजीनगर इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 2:05 AM

11 हजार रुपये व 75 हजार के सोने का गहना था बैग में

कोलकाता : बस स्टैंड में खड़ी एक महिला का बैग छीन कर दो बदमाश बाइक से फरार हो गये. घटना नेताजीनगर थाना अंतर्गत बांसद्रोनी बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित महिला का नाम शिप्रा घोराई (58) है. वह नेताजीनगर इलाके के एनएससी बोस रोड की रहनेवाली है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में बस स्टैंड में बस के लिए खड़ी थी.
अचानक दो बदमाश उसके पास आये और हाथ से बैग छीन कर फरार हो गये. उनके बैग में 11 हजार रुपये नकद व 75 हजार रुपये का सोने का गहना था. इसके अलावा जरूरी कागजात थे. काफी शोर मचाने के बावजूद कोई व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. महिला के बयान के आधार पर बदमाशों का स्कैच बना कर पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है.