profilePicture

अराबुल से नहीं मिलीं ममता

कोलकाता : भांगड़ के विधायक व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला के कथित विरोधी तृणमूल नेता अराबुल इसलाम शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से अराबुल इसलाम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. हालांकि अराबुल इसलाम ने मुख्यमंत्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 2:08 AM

कोलकाता : भांगड़ के विधायक व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला के कथित विरोधी तृणमूल नेता अराबुल इसलाम शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से अराबुल इसलाम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. हालांकि अराबुल इसलाम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी बातों को उनके समक्ष रखा है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले भांगड़ से जब अब्दुर रज्जाक मोल्ला के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की,

तब से ही अराबुल इसलाम व अब्दुर रज्जाक मोल्ला के बीच विवाद पैदा हो गया है. चुनाव के दौरान भी अराबुल इसलाम ने अब्दुर रज्जाक मोल्ला को हराने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद अब्दुर रज्जाक मोल्ला को जीत मिली. तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुट हो गये हैं, जिनका अापसी विवाद होता आ रहा है. अराबुल इसलाम के समर्थक विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला के समर्थकों पर हमला कर रहे हैं.

पिछले दिनों भांगड़ में एक तृणमूल नेता की हत्या कर दी गयी. वह अब्दुर रज्जाक मोल्ला का समर्थक था. इसके बाद पार्टी के आला नेताओं ने अराबुल इसलाम को आपसी विवाद दूर करने की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version