profilePicture

जांच के नाम पर हो रहा नाटक

आवेश की मौत मामले में कांग्रेस ने की सीएम की निंदा, कहा आवेश के दोस्तों में एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ के परिवार का सदस्य भी शामिल कोलकाता : कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने आवेश दासगुप्ता की मौत मामले में मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 7:30 AM
an image
आवेश की मौत मामले में कांग्रेस ने की सीएम की निंदा, कहा
आवेश के दोस्तों में एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ के परिवार का सदस्य भी शामिल
कोलकाता : कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने आवेश दासगुप्ता की मौत मामले में मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि आवेश के दोस्तों में कोलकाता के एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ व्यक्ति के परिवार का भी सदस्य है. उसके दोस्तों के अभिभावकों का परिचय मिलने पर पूरा समाज चकित हो जायेगा.
घटना के एक हफ्ते बाद भी यह पता नहीं चल सका कि यह हत्या है या हादसा. जांच की प्रगति किस ओर है यह कहना मुश्किल है. मूल अपराधियों को क्या चिह्नित किया जा सकता है? या फिर पूर्व की घटनाओं की तरह इसकी जांच भी एक नाटक बनकर रह जायेगी. आम लोगों के मन में इस संबंध में कई सवाल हैं.
हर घटना के बाद जिस तरह मुख्यमंत्री कहती हैं कि जांच चल रही है और मूल अपराधियों को दंड दिया जायेगा. यहां भी उन्होंने ऐसा ही कहा है लेकिन सात दिन बीत जाने पर भी शराब की दुकान के कुछ गरीब कर्मचारियों के अलावा किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. सवाल उठ रहे हैं कि बालीगंज के सनीपार्क में घटना के दिन जो मौजूद थे उनमें से अधिकांश प्रभावशाली लोग हैं. क्या इसीलिए जांच इतनी धीमी गति से चल रही हैं.
उन्हें व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि चाहें जितने भी प्रभावशाली लोग मामले से जुड़े क्यों न हों, सच्चाई सामने आनी चाहिए. अब मुख्यमंत्री की इच्छा पर सब कुछ निर्भर करता है. किसी प्रियजन को बचाना उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्या, यह तो समय बतायेगा. श्री मन्नान का यह भी कहना है कि बच्चे देर रात तक दोस्तों के साथ चैट करते हैं लेकिन अभिभावक यह जानना नहीं चाहते कि वह दोस्त कौन है जिससे चैटिंग हो रही है. यह लापरवाही गलत है.

Next Article

Exit mobile version