विलक्षण सिक्का का लालच देकर चिटफंड का धंधा

कोलकाता. 18वीं सदी का विलक्षण सिक्का (एंटिक क्वायन) खरीदने के लिए 10 हजार रुपये निवेश करने पर एक लाख रुपये देने का लालच देकर लोगों को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने धर्मतला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सीआइडी की सूचना पर हुई. आरोपी का नाम मोहम्मद अरसदूल है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:15 AM
कोलकाता. 18वीं सदी का विलक्षण सिक्का (एंटिक क्वायन) खरीदने के लिए 10 हजार रुपये निवेश करने पर एक लाख रुपये देने का लालच देकर लोगों को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने धर्मतला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सीआइडी की सूचना पर हुई. आरोपी का नाम मोहम्मद अरसदूल है.

पुलिस ने बताया कि सीआइडी से खबर मिली थी कि कुछ लोग 18 वीं सदी का विलक्षण सिक्का खरीद-बिक्री के सिलसिले में धर्मतल्ला में जुटने वाले हैं. इसके बाद कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम सतर्क हो गयी. संदेह के आधार पर पांच लोगों को धर्मतल्ला से पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक आरोपी है, जबकि अन्य चार लोग निवेशक हैं. निवेशकों में से एक राजश्री विश्वास की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद अरसदूल को गिरफ्तार कर लिया.

राजश्री ने बताया कि अरसदूल अपने चार साथियों के साथ मिलकर चिटफंड कंपनी चलाता है. उसने कहा था कि उसके परिचय में एक व्यक्ति है जिसके पास 18वीं सदी का विलक्षण सिक्का है. उस सिक्के को वह एक करोड़ रुपये में बेच रहा है. इस सिक्के की खासियत है कि चावल का दाना उसके पास रखने पर उसे वह खींच लेता है. यदि वह सिक्का उसे मिल गया तो उसे वह अंंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये में बेच देगा. लेकिन सिक्का खरीदने में लोगों को उसकी मदद करनी होगी.

10 हजार देने वाले को एक वर्ष में एक लाख रुपये देगा. यह प्रलोभन देकर वह कई एजेंट के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से रुपये वसूल रहा था. इसी बीच कुछ एजेंट से अरसदूल ने कहा कि उसके एक साथी की मौत हो गयी है. उसके पास कुछ रुपये कम पड़ गये हैं. उसे और रुपये की जरूरत है. यह कहकर वह धर्मतल्ला में कुछ लोगों से रुपया लेने के लिए आया था. निवेशकों ने शक होने पर पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से लालबाजार के डीडी विभाग की धोखाधड़ी शाखा की टीम पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version