बोलेरो के धक्के से एमआर की मौत

कोलकाता/नवगछिया. नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच पर सोमवार को सड़क हादसे में बीएडोन स्ट्रीट कोलकाता के अरविंद सरानी रोड निवासी कमल कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल (33) की मौत हो गयी. संदीप पूर्णिया में जेड्यूस कंपनी का मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) था. हादसे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:28 AM
कोलकाता/नवगछिया. नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास एनएच पर सोमवार को सड़क हादसे में बीएडोन स्ट्रीट कोलकाता के अरविंद सरानी रोड निवासी कमल कुमार मंडल के पुत्र संदीप कुमार मंडल (33) की मौत हो गयी. संदीप पूर्णिया में जेड्यूस कंपनी का मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) था. हादसे के बाद मृतक के सहयोगियों का आक्रोश फूट पड़ा. उन लोगों ने रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच चौक पर जाम कर दिया. करीब तीन घंटे जाम रहने के बाद मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार मंडल जेड्यूस नाम कंपनी में कार्यरत थे और बिहार प्रदेश के सेल्स रिपरजेंटेटिव ऐशोसिएशन में संयुक्त पद पर थे. वह भागलपुर में कंपनी की बैठक में भाग लेने गये थे. बैठक के बाद वह मोटरसाइकिल से पूर्णिया लौट रहे थे. भवानीपुर चौक के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक बोलेरो ने पीछे से एमआर की बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगने पर बाइक के साथ संदीप कई बार सड़क पर पलटते हुए गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया और फिर शव को थाना लाया. यहां संदीप के सहयोगियों ने शव को कब्जे में ले लिया और सड़क जाम कर दिया.
उसके सहयोगियों का कहना था कि रंगरा पुलिस का व्यवहार इस मामले में असहयोगात्मक रहा. रंगरा पुलिस चालक को भगाने के फिराक में थी. मृतक के सहयोगी बोलेरो चालक और मालिक को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए. इसके बाद एनएच पर आवागमन बहाल हुआ. इस हादसे की सूचना मृतक के सहयोगियों ने उसके परिजनों को दी है. देर शाम तक परिजनों के पहुंचने का इंतजार था. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version