आवेश की मौत मामले में लापरवाह कौन, जवाब तलाश रही पुलिस

कोलकाता. बालीगंज के सनी पार्क में 23 जुलाई को आवेश दास गुप्ता को अस्पताल पहुंचाने में देरी के कारण उसकी मौत हुई थी क्योंकि इस बीच उसके शरीर से काफी खून बह गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतिरिक्त खून बहने के कारण मौत का खुलासा काफी पहले हो गया था. अब मौत की जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:28 AM
कोलकाता. बालीगंज के सनी पार्क में 23 जुलाई को आवेश दास गुप्ता को अस्पताल पहुंचाने में देरी के कारण उसकी मौत हुई थी क्योंकि इस बीच उसके शरीर से काफी खून बह गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतिरिक्त खून बहने के कारण मौत का खुलासा काफी पहले हो गया था. अब मौत की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के अधिकारी उसे अस्पताल ले जाने में लापरवाही बरतनेवालों की जांच में जुट गये हैं.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि रविवार की तरह सोमवार को आवेश के नौ दौस्तों से पूछताछ हुई. इसमें तीन ऐसे दोस्त हैं, जो वारदात स्थल पर मौजूद नहीं थे लेकिन घटना के बाद भी आवेश के दोस्त अन्य दोस्तों से संपर्क में थे, उन सभी से भी पूछताछ हुई है. इसके अलावा वहां के चालक व सुरक्षागार्ड समेत चार लोगों से भी पूछताछ की गयी है. सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है कि बच्चे चिल्ला कर मदद मांग रहे हैं, लेकिन कुछ व्यक्ति उस तरफ देखकर अनदेखा कर रहे हैं.

इसके कारण उन लोगों से भी पूछताछ की गयी है. क्यों उन लोगों ने मदद नहीं की. उन्होंने इस घटना के बाद क्या किया, इन सभी सवालों के जवाब उनसे पूछे गये हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के दिन सुरक्षागार्ड ने हत्या होने का शोर मचाया था. इसके बाद पास में रहनेवाला चायवाला और एक अन्य वारदात स्थल पर आये थे. शुरुआत में उन दोनों ने वहां आकर क्या देखा था. इस बारे में दोनों से पूछताछ होगी. विशाल गर्ग के मुताबिक, मंगलवार को भी पुलिस इस मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ करेगी. इन लोगों को मंगलवार दोपहर दो बजे बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version