गोली-बम की आवाज से दहला बेलूड़

हावड़ा. बेलूड़ थाना क्षेत्र के गुहा रोड पर आवासीय भवन बनाने के विवाद में रविवार रात को जमकर फायरिंग और बमबाजी हुई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बाइक से आये छह युवकों ने हवाई फायरिंग की और बम फेंका. बदमाश प्रमोटर शकील अहमद पर हमला करने के इरादे से आये थे. इसके खिलाफ स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:31 AM
हावड़ा. बेलूड़ थाना क्षेत्र के गुहा रोड पर आवासीय भवन बनाने के विवाद में रविवार रात को जमकर फायरिंग और बमबाजी हुई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बाइक से आये छह युवकों ने हवाई फायरिंग की और बम फेंका. बदमाश प्रमोटर शकील अहमद पर हमला करने के इरादे से आये थे. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार को बेलूड़ थाने को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. फुटेज में बाइक के पीछे बैठे युवक के हाथ में बंदूक दिख रही है. इस आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
निशाने पर था प्रमोटर शकील: रविवार रात 9.30 बजे तीन बाइक पर सवार छह से सात युवक शकील अहमद के घर पहुंचे. उस वक्त शकील घर पर नहीं था. हथियारबंद युवक गाली-गलौज करते हुए वहां से घुसड़ी बाजार गये लेकिन वहां भी शकील नहीं मिला. रात 11 बजे ये शकील की तलाश में गुहा रोड पहुंचे. इन्हें देख शकील भाग गया. उसे भागता देख युवकों ने दो राउंड फायरिंग की और बम भी फेंका. रात एक बजे तक बम की आवाज से इलाका गूंजता रहा.
वार्ड 60 में है जमीन: हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या 60 के गुहा रोड में 12 कट्ठा का एक प्लॉट है, जिसके मालिक हाजी मोहम्मद अली बताये जाते हैं. प्रमोटर शकील का कहना है कि हाजी मोहम्मद ने उक्त जमीन पर अपार्टमेंट बनाने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. लेकिन कुछ स्थानीय युवक वहां प्रमोटिंग करना चाहते हैं. फिरोज के साथ मेरा विवाद चल रहा है. फिरोज यहां जबरन प्रमोटिंग करने की कोशिश कर रहा है. रविवार रात में मुझे मारने के लिए सभी गुहा रोड आये थे.
वार्ड 60 के पार्षद सीमा भौमिक ने कहा: मेरे वार्ड में रविवार की रात गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई है. हमलावर बाहरी हैं. यहां दहशत फैलाने के मकसद से आये थे. मैंने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version