कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बंगला या बंगो किया जा सकता है. वहीं पश्चिम बंगाल को अंग्रेजी में बंगाल के नाम से जाना जायेगा. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्था चटर्जी ने दी. उन्होंने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जायेगा.
Cabinet decided to change name of West Bengal, will be either Bangla or Bongo. In English it will be Bengal:Partha Chatterjee,WB Minister
Cabinet decided to change name of West Bengal, will be either Bangla or Bongo. In English it will be Bengal:Partha Chatterjee,WB Minister
— ANI (@ANI) August 2, 2016
गौरतलब है कि हाल के सालों में देश के कई शहरों का नाम बदला गया था. हरियाणा में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरूग्राम कर दिया गया था. इससे पहले कई राज्यों का भी नाम बदला गया. इनमें हैदराबाद शामिल है जिसका नाम बदलकर आंध्र प्रदेश कर दिया गया था. वहीं मद्रास राज्य का नाम बदलकर तामिलनाडु रख दिया गया था. कुछ वर्षों पहले उत्तरांचल का नांम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था.
आजादी के वक्त बंगाल का हुआ था विभाजन
आजादी के वक्त बंगाल दो भागों में बंट गया था – पश्चिम बंगाल व पूर्वी बंगाल. बंटवारे में पश्चिम बंगाल भारत के हिस्से आया वहीं पूर्वी बंगाल पाकिस्तान के हिस्से चला गया. सन 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया. पूर्वी बंगाल आज बंगलादेश के नाम से जाना जाता है.पश्चिम बंगाल कैबिनेट के इस फैसले को कई लोग बंगाल की अस्मिता से जोड़ कर देख रहे हैं.