19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान: अब तक 24 लोग आ चुके बीमारी की चपेट में, डेंगू की चपेट में हावड़ा

हावड़ा: कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा का शहरी अंचल भी डेंगू की चपेट में है, लेकिन हावड़ा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किये जानेवाला परीक्षण(टेस्ट) की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण डेंगू से पीड़ित मरीजों‍ के इलाज में देर हो रही है. जानकारी के अनुसार, अब तक 24 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके […]

हावड़ा: कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा का शहरी अंचल भी डेंगू की चपेट में है, लेकिन हावड़ा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किये जानेवाला परीक्षण(टेस्ट) की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण डेंगू से पीड़ित मरीजों‍ के इलाज में देर हो रही है.

जानकारी के अनुसार, अब तक 24 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं आैर रोजाना जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 70 से 80 मरीज दाखिल हो रहे हैं. ये सभी मरीज तेज बुखार, सिर व बदन दर्द आैर बदन में लाल चकते की शिकायत लेकर यहां दाखिल हो रहे हैं. आनेवाले दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल के पास इससे निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.

तेज बुखार से पीड़ित व्यक्ति को डेंगू है कि नहीं, इसके लिए प्राथमिक स्तर पर सबसे पहले एनएस-वन जांच की जाती है, लेकिन किट नहीं होने की वजह से बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच संभव नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि किट के लिए ऑर्डर दिये गये हैं, चूंकि ये किट पुणे से यहां पहुंचेगा, इसलिए देर हो रही है. एनएस-वन टेस्ट में डेंगू के लक्षण मिलने पर मैक एलिसा टेस्ट किया जाता है. डेंगू मरीज के लिए मैक एलिसा दूसरा व आखिरी टेस्ट है. इसी टेस्ट के जरिये डेंगू होने की पुष्टि होती है, लेकिन पूरे जिले में मैक एलिशा टेस्ट के लिए सिर्फ एक ही मशीन है. यह मशीन हावड़ा जिला अस्पताल में हैं, जबकि दूसरी मशीन खराब पड़ी है.
पूरे जिले में डेंगू से अब तक किसी मरीज के मारे जाने की खबर नहीं है. अब तक 24 मरीज डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. डेंगू रोकने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी हालत में घर के अंदर व बाहर पानी जमा नहीं होने देने के लिए लोगों को कहा जा रहा है. बुखार होने पर घबराने की जरूरत नहीं है.
भवानी दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, हावड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें