टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल बंद
कोलकाता. बकाया राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर हमला करने के विरोध में टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल के श्रमिकों ने मंगलवार को काम बंद कर दिया. आरोप है कि बकाया राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान मिल प्रबंधन के लोगों ने मिल के श्रमिकों पर हमला कर […]
कोलकाता. बकाया राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर हमला करने के विरोध में टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल के श्रमिकों ने मंगलवार को काम बंद कर दिया. आरोप है कि बकाया राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान मिल प्रबंधन के लोगों ने मिल के श्रमिकों पर हमला कर दिया. घटना में सात से ज्यादा श्रमिक घायल हो गये. यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे घटी. इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के पार्षद विनय लाल ने बताया कि चार महीने पहले मिल का मालिकाना बदला है. मिल के नये मालिक भी श्रमिकों की बकाया देने को लेकर उदासीन हैं.
श्रमिक अपनी बकाया राशि के भुगतान के लिए प्रबंधन से काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुबह मार्निंग शिफ्ट के श्रमिक बकाया राशि की मांग पर मिल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस दौरान प्रबंधन के लोगों ने प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर हमला बोल दिया. घटना में कई श्रमिक घायल हो गये. इनमें हैदरी अली नामक श्रमिक को गंभीर चोट आयी है. उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल से कमरहट्टी के इएसआई अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने बताया कि श्रमिकों पर हमले के विरोध में मिल के दूसरी पाली के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. घटना की शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जांच कर मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. मिल में तीन हजार श्रमिक कार्यरत हैं. दूसरी ओर मिल प्रबंधन ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है.