इस बार अनुदान के लिए पुरस्कार राशि 15 करोड़ रुपये, अर्थात प्रत्येक श्रेणी के लिए 5 करोड़ रुपये होगी. एचसीएल ग्रांट की चयनकर्ता अध्यक्ष, मिस रॉबिन अब्राम ने कहा कि पिछले साल 400 से अधिक गैर सरकारी संगठनों ने एचसीएल अनुदान में भाग लिया था.
इस वर्ष दो और श्रेणी बनाये गये हैं, इसलिए संगठनों की संख्या और भी अधिक हो सकती है. पिछले बार के विजेता संगठन को भारत के माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजेता एनजीओ को 5 करोड़ रुपये का एचसीएल ग्रांट पुरस्कार प्रदान किया था. इस वर्ष के विजेता की घोषणा फरवरी 2017 में की जायेगी.