शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करनेवालों के लिए खुशखबरी! बेहतर कार्य करनेवाली संस्थाओं को अनुदान

कोलकाता. देश के किसी भी प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाली संस्थाओं को अनुदान प्रदान किया जायेगा, जिससे वह योजनाओं के कार्य को और तेजी से बढ़ा सके. इस संबंध में एचसीएल ग्रांट ने देश की गैर-सरकारी संगठनों को अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने को कहा है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:31 AM
कोलकाता. देश के किसी भी प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाली संस्थाओं को अनुदान प्रदान किया जायेगा, जिससे वह योजनाओं के कार्य को और तेजी से बढ़ा सके. इस संबंध में एचसीएल ग्रांट ने देश की गैर-सरकारी संगठनों को अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने को कहा है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की समीक्षा कर संस्था का चयन किया जायेगा. एचसीएल ग्रांट के तहत इस बार शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य और पर्यावरण की दो और श्रेणियों को जोड़ा गया है.

इस बार अनुदान के लिए पुरस्कार राशि 15 करोड़ रुपये, अर्थात प्रत्येक श्रेणी के लिए 5 करोड़ रुपये होगी. एचसीएल ग्रांट की चयनकर्ता अध्यक्ष, मिस रॉबिन अब्राम ने कहा कि पिछले साल 400 से अधिक गैर सरकारी संगठनों ने एचसीएल अनुदान में भाग लिया था.

इस वर्ष दो और श्रेणी बनाये गये हैं, इसलिए संगठनों की संख्या और भी अधिक हो सकती है. पिछले बार के विजेता संगठन को भारत के माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजेता एनजीओ को 5 करोड़ रुपये का एचसीएल ग्रांट पुरस्कार प्रदान किया था. इस वर्ष के विजेता की घोषणा फरवरी 2017 में की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version