तस्कर गायों के चारों पैर बांध कर वैन में लाद कर अमानवीय तरीके से तस्करी के लिये ले जा रहे थे. ये सभी गायें चोरी की थीं. इन सभी गायों को लाटागुड़ी से होकर मयनागुड़ी की ओर ले जाया जा रहा था. मौलानी रेट गेट के निकट चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से वैन सड़क के किनारे नहर में जा गिरी. स्थानीय निवासी अरुण राय ने बताया कि सुबह के करीब चार बजे एक तेज आवाज सुनकर नींद खुल गयी.
उस समय बारिश हो रही थी. घर से निकल कर उन्होंने देखा कि एक वैन नहर में गिर गयी और वहीं पर तीन वैन खड़ी थी. नहर में गिरी वैन का चालक और एक आदमी किसी तरह निकलकर अन्य गाड़ी में सवार होकर भाग निकला. जानकारी मिलने पर क्रांति पुलिस चौकी और माल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वैन से गायों को बरामद किया. इसमें से सात गाय मृत और चार जीवित बरामद की गयीं. माल थाना प्रभारी नंद दत्त ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और गाड़ी के मालिक तथा चालक के नाम पर मामला दर्ज किया गया है. चालक लापता है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.