देश की तरक्की के लिए उद्यमियों को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए. छात्रों को भी राज्य में बेहतरीन शिक्षा मिलने पर संतोष रहेगा. नये छात्रों के लिए आज का दिन काफी यादगार रहेगा. आज उनका पहला दिन है, इसलिए वे ज्यादा ही उत्साहित होंगे. यहां पढ़ने वाले छात्रों को गर्व महसूस करना चाहिए. उन्हें भारतीय संस्कृति व मूल्यों के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करने का माैका मिलेगा.
कल्याण भारती ट्रस्ट के प्रयास से स्थापित हेरिटेज कॉलेज के उदघाटन कार्यक्रम में कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) आशुतोष घोष, केबीटी के चैयरमेन एचके चाैधरी, हेरिटेज कॉलेज के चेयरमैन विक्रम स्वरूप, केबीटी के सचिव सज्जन भजनका, सीइओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के सलाहकार केके चाैधरी व हेरिटेज कॉलेज के निदेशक डॉ जॉन अब्राहम, ट्रस्ट के अन्य सदस्य, शिक्षक व छात्र माैजूद रहे.