सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सिलीकन नाम की कंपनी द्वारा बाजार से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये वसूलने की शिकायत काफी पहले से मिल रही थी. इसके बाद सीबीआइ की तरफ से एफआइआर दर्ज कर तीन निदेशकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सारधा घोटाले में शामिल होने के कारण पहले भी शिव नारायण दास को गिरफ्तार किया गया था.
वह जमानत पर चल रहा था. गुरुवार को फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को तीनों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया. बाजार से अब तक यह कंपनी कितनी रकम वसूल चुकी थी, इस बारे में सीबीआइ की टीम लगातार इन तीनों निदेशकों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि