18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : चिटफंड कंपनी के तीन निदेशक गिरफ्तार

कोलकाता : राज्य में अवैध तरीके से चलनेवाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने गुरुवार को एक चिटफंड कंपनी के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निदेशकों के नाम शिव नारायण दास, जेके गुप्ता और टीके दास हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सिलीकन नाम की कंपनी […]

कोलकाता : राज्य में अवैध तरीके से चलनेवाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने गुरुवार को एक चिटफंड कंपनी के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निदेशकों के नाम शिव नारायण दास, जेके गुप्ता और टीके दास हैं.

सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सिलीकन नाम की कंपनी द्वारा बाजार से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये वसूलने की शिकायत काफी पहले से मिल रही थी. इसके बाद सीबीआइ की तरफ से एफआइआर दर्ज कर तीन निदेशकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सारधा घोटाले में शामिल होने के कारण पहले भी शिव नारायण दास को गिरफ्तार किया गया था.

वह जमानत पर चल रहा था. गुरुवार को फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को तीनों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया. बाजार से अब तक यह कंपनी कितनी रकम वसूल चुकी थी, इस बारे में सीबीआइ की टीम लगातार इन तीनों निदेशकों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें