हॉक जेट प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त दोनों पायलट सुरक्षित
कोलकाता.पश्चिम मेिदनीपुर के कलाईकुंडा स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के तुरंत बाद अत्याधुनिक जेट प्रशिक्षक विमान हॉक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विमान में […]
कोलकाता.पश्चिम मेिदनीपुर के कलाईकुंडा स्थित वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के तुरंत बाद अत्याधुनिक जेट प्रशिक्षक विमान हॉक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हालांकि दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान वायुसेना स्टेशन की परिधि के भीतर क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वायुसेना के एक सूत्र ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गयी है. गौरतलब है कि एक अन्य हॉक विमान पिछले वर्ष जून में क्षतिग्रस्त हो गया था.