OLA ड्राइवर की दादागीरी, महिला को पहले कार को मारा धक्का फिर छीनने लगा चाबी
कोलकाता : महानगर में फिर एक ओला कैब के चालक द्वारा एक महिला के साथ दादागीरी करने का मामला सामने आया है. घटना बेनियापुकुर इलाके के चार नंबर ब्रिज के पास शनिवार देर रात घटी. पीड़ित महिला का नाम रिनी सील (35) है. वह इंटाली इलाके के सीआइटी रोड की रहनेवाली है. मामले की शिकायत […]
कोलकाता : महानगर में फिर एक ओला कैब के चालक द्वारा एक महिला के साथ दादागीरी करने का मामला सामने आया है. घटना बेनियापुकुर इलाके के चार नंबर ब्रिज के पास शनिवार देर रात घटी. पीड़ित महिला का नाम रिनी सील (35) है. वह इंटाली इलाके के सीआइटी रोड की रहनेवाली है. मामले की शिकायत उन्होंने इंटाली थाने में दर्ज करायी, लेकिन मामला बेनियापुकुर इलाके में होने के कारण इंटाली थाने से बेनियापुकुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.
फैशन डिजाइनर है पीड़िता
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से फैशन डिजाइनर है. काम के सिलसिले में उसे रोज देर रात घर लौटना पड़ता है. शनिवार देर रात कार लेकर वह दरगा रोड से सीआइटी रोड स्थित अपने घर की तरफ आ रही थी. अचानक चार नंबर ब्रिज के पास पीछे से एक ओला कैब ने उसकी कार को धक्का मार दिया. पीड़िता का आरोप है कि एक तो उसकी कार में ओला कैब के चालक ने धक्का मारा, उसके बाद वह अपना कैब उसकी कार के सामने लाकर रोक दिया. इसके बाद चालक उसके कार के पास आकर रंगदारी दिखाने लगा.
उसे कार के अंदर से खींच कर ओला कैब के चालक ने बाहर निकाला और कार की चाबी भी छीनने की कोशिश की. इसके बाद किसी तरह से वह वहां से निकल कर अपने घर पहुंची. पीड़ित महिला रिनी सील का आरोप है कि उसके घर पहुंचने पर चालक भी कार का पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा.
उसने उसके कैब का नंबर नोट किया. आसपास के लोगों के वहां पहुंचने पर वह वहां से कैब लेकर भाग निकला. इसके बाद रविवार को उसने घर के पास इंटाली थाने में पूरी घटना की जानकारी देते हुए इसकी शिकायत दर्ज करायी. मामला बेनियापुकुर थाने में ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने ओला कैब के चालक की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि एक कार चालक ने उसके साथ जैसे बर्ताव किया, इसकी दहशत से वह अब तक उबर नहीं सकी है.