9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू नहीं, झगड़े निबटा रहीं सीएम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने लगाया ममता पर आरोप, कहा अगर सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं तो कहां जायेगी जनता तृणमूल और रंगदारी हैं एक दूसरे के पर्याय कांग्रेस करेगी आंदोलन नगर निगम को सौंपा जायेगा ज्ञापन कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों […]

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने लगाया ममता पर आरोप, कहा
अगर सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं तो कहां जायेगी जनता
तृणमूल और रंगदारी हैं एक दूसरे के पर्याय
कांग्रेस करेगी आंदोलन
नगर निगम को सौंपा जायेगा ज्ञापन
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब राज्य डेंगू महामारी की चपेट में है, तब मुख्यमंत्री दिन-रात अपनी पार्टी के आंतरिक झगड़े और रंगदारी से उपजे विवाद को सुलझाने में ही जुटी हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में वह डॉक्टर नहीं दे सकतीं. ऐसे में जनता कहां जाये? मुख्यमंत्री को पार्टी के आंतरिक झगड़े और रंगदारी से उपजे विवाद को सुलझाने में ही फुरसत नहीं है.
दरअसल तृणमूल और रंगदारी समानार्थक हैं. दो लोगों को गिरफ्तार करने से क्या बंगाल से रंगदारी समाप्त हो गयी है. क्या दक्षिण कोलकाता, खिदिरपुर आदि में सिंडिकेट का चलन नहीं है? पैसों का भाग-बंटवारा कैसे होता है? कोलकाता में डेंगू की भयावह समस्या है. इसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी. राज्य भर के अलावा कोलकाता में भी इस संबंध में कांग्रेस की ओर से प्रचार किया जायेगा. इसके अलावा 17 या 18 अगस्त को कोलकाता नगर निगम को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जायेगा. हालांकि इस आंदोलन में उनके साथ वाममोरचा शामिल होगा या नहीं यह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस बाबत कांग्रेस ने कोई फैसला नहीं लिया है कि वाममोरचा को इसमें शामिल होने के लिए कहा जायेगा या नहीं.
राज्य के हजारों लोग डेंगू से पीड़ित, लेकिन सीएम को नहीं है सुध लेने की फुरसत
अधीर ने दिया संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस नेताआें व कार्यकर्ताआें को संगठन को मजबूत बनाने की हिदायत की है. रविवार को श्री चौधरी ने कोलकाता के चार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में एक बैठक की.
बैठक में प्रशांत दत्ता, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप प्रसाद, इसलाम खान इत्यादि उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान श्री चौधरी ने कांग्रेस नेताआें को संगठन को मजबूत बनाने एवं केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए नियमित रुप से आंदोलन चलाने की हिदायत की. श्री चौधरी ने कहा कि हमें आम लोगों के बीच जाना है आैर उनकी समस्याआें व मुद्दों को उठाना है. तभी हम जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत कर सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एवं कोलकाता नगर निगम डेंगू की राेकथाम करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है. इस विषय पर जनता के सामने जाने के लिए कांग्रेस इसी महीने जोरदार आंदोलन की शुरूआत करेगी. पर इसके लिए तारीख तय नहीं हुई है. श्री चौधरी ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेताआें को जोरदार आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा.
डीएम-एसपी भी दे रहे विरोधी दल के नेताओं को धमकियां : कांग्रेस
विपक्ष शून्य राज्य चाहती है तृणमूल
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि राज्य को विरोधी मुक्त करने के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरजोर कोशिश कर रही हैं. उनकी इस कोशिश के तहत कई जिलों में डीएम व एसपी भी विपक्ष के नेताअों को धमकियों से लेकर प्रलोभन तक दे रहे हैं. संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद, मालदा व उत्तर दिनाजपुर में ऐसा देखने को मिल रहा है, जहां विपक्ष शक्तिशाली है और वहां तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. विपक्ष के नेताओं को खरीदने के लिए लाखों रुपये की पेशकश के अलावा नौकरियों का भी लालच दिया जा रहा है.
यह उपाय काम नहीं करने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. इसमें कुछ स्थानों पर डीएम व एसपी भी शामिल हैं. कांग्रेस विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य के तृणमूल में शामिल होने के संबंध में उनका कहना था कि श्री भट्टाचार्य के विधानसभा क्षेत्र में जाकर वह जनता से माफी मांगेंगे कि उन्होंने कांग्रेस-वाम मोरचा के गंठबंधन के नाम पर वोट दिया था, लेकिन जीत तक श्री भट्टाचार्य तृणमूल में चले गये.
संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने मैथ्यू सैमुअल्स को बीती रात दिल्ली में पुलिस द्वारा रोकने के संबंध में कहा कि सैमुअल्स के साथ जो हुआ, वह बेहद गलत है. प्रशासन की ओर से तृणमूल की दलाली की जा रही है. वीडियो फुटेज में नेताअों को गलत काम करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन उसकी जांच नहीं हो रही है, बल्कि जिसने ये सामने लाया उसकी जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें