डेंगू पीड़ित छात्र की मौत के शोक में निकला मौन जुलूस
काला बैज पहन कर निकाली रैली सरकार डेंगू को लेकर जागरूक हो हावड़ा : पिछले दिनों स्नातक स्तर के छात्र फहीम अहमद की मौत डेंगू से होने के बाद शोकग्रस्त साथियों की ओर से रविवार एक मौन जुलूस निकाली गयी. यह जुलूस बेलिलियस पार्क से निकली व मध्य हावड़ा की विभिन्न जगहों से होते हुए […]
काला बैज पहन कर निकाली रैली
सरकार डेंगू को लेकर जागरूक हो
हावड़ा : पिछले दिनों स्नातक स्तर के छात्र फहीम अहमद की मौत डेंगू से होने के बाद शोकग्रस्त साथियों की ओर से रविवार एक मौन जुलूस निकाली गयी. यह जुलूस बेलिलियस पार्क से निकली व मध्य हावड़ा की विभिन्न जगहों से होते हुए शरत सदन के पास खत्म हुई. इस रैली में लगभग 100 छात्र-छात्राएं शामिल थे. हाथों में पोस्टर लिये छात्र-छात्राओं ने फहीम अहमद की मौत के लिए उस नर्सिंग होम को जिम्मेवार ठहराया, जहां सबसे पहले उसे दाखिल किया गया था. छात्र-छात्राओं ने अपील करते हुए कहा कि सरकार नर्सिंग होम पर नजर बनाये रखे, ताकि लापरवाही के कारण किसी की जान नहीं जाये.
साथ ही सरकार डेंगू को लेकर जागरूक हो आैर आम आदमी को इस बीमारी से बचने के लिए जानकारी मुहैया कराये. मालूम रहे कि अग्रसेन कॉलेज का छात्र फहीम अहमद की मौत डेंगू से हुई थी. फहीम को पहले हावड़ा के एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था. चार दिनों तक दाखिल रहने के बाद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. वहां से उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी.