अवैध शराब ठेके का विरोध करने पर जानलेवा हमला
घायल सब्जी व्यवसायी मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती तीन बदमाशों पर आरोप, सभी इलाका छोड़ हुए फरार मालदा : अवैध शराब के ठेके का विरोध करने पर एक सब्जी दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की गई. यह आरोप तीन बदमाशों पर लगा है. शनिवार रात करीब दस बजे यह घटना कालियाचक […]
घायल सब्जी व्यवसायी मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती
तीन बदमाशों पर आरोप, सभी इलाका छोड़ हुए फरार
मालदा : अवैध शराब के ठेके का विरोध करने पर एक सब्जी दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की गई. यह आरोप तीन बदमाशों पर लगा है. शनिवार रात करीब दस बजे यह घटना कालियाचक थाने के मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के जीत टोला गांव में घटी. घायल सब्जी व्यवसायी समीर मंडल (24) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उसके पेट में बोतल फोड़ कर वार किया गया. इस मामले में स्थानीय बदमाश श्यामल मंडल समेत तीन लोगों के खिलाफ मोथाबाड़ी चौकी में घायल के परिवार ने शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीर मंडल रात करीब दस बजे काम से घर लौट रहा था. घर के सामने कुछ युवक शराब का ठेका चला रहे थे. समीर मंडल ने इसका विरोध किया, तभी बदमाशों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. बदमाशों ने सब्जी व्यवसायी से कई हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उसे जमकर मारा-पीटा और कांच की बोतल फोड़ कर उसके पेट में घुसा दी. पुलिस ने बताया कि घटना के सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.