बंगाल को आइटी हब बनायेगी सरकार : मंत्री
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. राज्य सरकार पश्चिम बंगाल को देश का आइटी हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आइटी नीति घोषित की जायेगी. ये बातें महानगर के पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ) के सालाना ‘इंगेज […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. राज्य सरकार पश्चिम बंगाल को देश का आइटी हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आइटी नीति घोषित की जायेगी. ये बातें महानगर के पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ) के सालाना ‘इंगेज 2016’ के अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य कई स्थानाें पर आइटी पार्क बनाने योजना बना रही है.
इसके लिए स्थान देखा जा रहा है. आइटी क्षेत्र के विकास में सरकार हर तरह से सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में बंगाल को डिजिटल मीडिया हब बनाये जाने की संभावना है.
इस अवसर पर पीआरएसआइ के चेयरमैन सैम्यजीत महापात्रा, बार्टले बोगले हेगर्बटी (बीबीएच) के मैनेजिंग पार्टनर सुभाष कामथ, रितम कम्युनिकेशन के सीइओ रीता भिमानी, आरबीएस बिजनेस स्कूल के निदेशक अजय पाठक, टेक्नोलॉजी इंडिया ग्रुप के अध्यक्ष मोनासी राय, आेला कैब के बिजनेस हेड पियुष सुराना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों ने डिजिटल मीडिया की संक्षिप्तीकरण, मीडिया मार्केटिंग में बलदते आयाम, डिजिटल बैंकिंग, भारतीय अर्थव्यवस्था में सोसल मीडिया का प्रभाव, डिजिटल स्पेश में तकनीकी क्रांति के विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.