त्रिपुरा में आज ममता की सभा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस एक आैर वाममोरचा शासित प्रदेश, त्रिपुरा में अपने कदम जमाना चाहती है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को त्रिपुरा के लिए रवाना हो गयीं. शाम 4.22 बजे उनके विमान ने दमदम एयरपोर्ट से […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस एक आैर वाममोरचा शासित प्रदेश, त्रिपुरा में अपने कदम जमाना चाहती है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को त्रिपुरा के लिए रवाना हो गयीं.
शाम 4.22 बजे उनके विमान ने दमदम एयरपोर्ट से त्रिपुरा के लिए उड़ान भरी. हालांकि उन्हें 3.50 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से त्रिपुरा की राजधानी अागरतला जाना था, पर खराब मौसम के कारण विमान निर्धारित समय से काफी देर से कोलकाता पहुंचा जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री को काफी देर तक दमदम एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. शाम 5.10 बजे मुख्यमंत्री अागरतला पहुंचीं जहां से वह सीधे उस सरकारी आवास चली गयीं, जहां उन्हें सोमवार की रात ठहरना है.
वहां काफी देर तक उन्होंने त्रिपुरा के तृणमूल नेताआें के साथ बैठक की आैर उत्तर-पूर्व के इस राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को तृणमूल सुप्रीमो अागरतला के अस्तबल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर साढ़े बारह बजे होनेवाली इस सभा को कामयाब बनाने के लिए तृणमूल के उपाध्यक्ष मुकुल राय कई दिन पहले से ही अागरतला में डेरा डाले हुए हैं.
ममता ने दीपा को दी बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्मकार को रियो ओलिंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन और महिलाओं की व्यक्तिगत वॉल्ट प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी है. अपने ट्वीटर अकाउंट के द्वारा दीपा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दीपा कर्मकार को रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई, फाइनल के लिए शुभकामनाएं. आपने हमें गौरवान्वित किया है. रियो में क्वालीफाईंग राउंड में आठवें स्थान पर रहते हुए अपने पहले ओलिंपिक खेलों में ही महिलाओं के व्यक्तिगत वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में पहुंचनेवाली पहली भारतीय जिम्नास्ट के रूप में दीपा ने इतिहास रच दिया है.