दो बांग्लादेशी महिलाएं हुईं रिहा
कोलकाता: गरीबी की मजबूरी का फायदा उठा कर दो महिलाओं को बांग्लादेश से महानगर लाने के बाद इनसे जबरन देह व्यापार कराने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम नसीमा खातुन उर्फ तसलीमा बताया गया है. उसके पास से पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को रिहा […]
कोलकाता: गरीबी की मजबूरी का फायदा उठा कर दो महिलाओं को बांग्लादेश से महानगर लाने के बाद इनसे जबरन देह व्यापार कराने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम नसीमा खातुन उर्फ तसलीमा बताया गया है. उसके पास से पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को रिहा कराया है. दोनों बांग्लादेश के जैशोर की रहने वाली है. कुछ महीने पहले दोनों महिलाओं को नौकरी का प्रलोभन देकर उसे महानगर लाकर देह व्यापार में धकेलने का आरोप है. दोनों दो अवैध तरीके से बांग्लादेश से महानगर लाकर मुंसीगंज में बेचने वाला एजेंट फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम को वाटगंज थाना अंतर्गत मुंसीगंज इलाके में मरजी के खिलाफ महिलाओं से देह व्यापार कराये जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद सोमवार रात वहां छापेमारी की गयी. इसी दौरान एक घर से दोनों महिलाओं को रिहा कराया गया. इनसे जबरन धंधा करवाने के आरोप में नसीमा को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में नसीमा ने बताया कि वह भी बांग्लादेश की रहने वाली है. यहां पहुंचने के बाद तालीब नामक एक एजेंट के जरिए वह बांग्लादेश से गरीब व मजबूर लड़कियों व महिलाओ को नौकरी का झांसा देकर अवैध तरीके से महानगर लाता था. यहां उसे मुंसीगंज के अलावा महानगर के अन्य रेडलाइट इलाको में बेच दिया जाता था. पुलिस एजेंट की तलाश में जुट गयी है. वहीं, रिहा करायी गयी दोनो महिलाओं को सुधार गृह में भेजा गया है. गौरतलब है कि इसके पहले भी महानगर से कई बार बांग्लोदशी युवतियों को देह व्यापार के धंधे से पुलिस मुक्त करा चुकी है. पुलिस धंधे करानेवाले और भी रैकेट के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी हुई है.