घरों से भागे किसान सीएम से लगायी गुहार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती व कड़ी कार्रवाई की चेतावनी का भी कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है. तृणमूल कांग्रेस के एक आैर नेता पर जमीन हथियाने के लिए किसानों को भयभीत करने का आरोप लगा है. घटना आरामबाग के आबंडी एक नंबर ग्राम पंचायत की है. स्थानीय निवासी बादल हाल्दार व […]
स्थानीय निवासी बादल हाल्दार व सुनील हाल्दार का आरोप है कि हम 100 वर्षों से यहां खेती कर रहे हैं. हमारी जमीन पर ग्राम पंचायत प्रधान की नजर है. तृणमूल का यह ग्राम पंचायत प्रधान हम से हमारी जमीन छीनना चाहता है. इसके लिए हमारे साथ मारपीट की गयी आैर घर में तोड़फोड़ भी की गयी. जब हमने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी, तो मामला वापस लेने के लिए हम पर तरह-तरह से दबाव डाला जाने लगा. हमें जान से मारने की धमकियां दी गयीं.
इससे डर कर हम अपने परिवार को साथ लेकर गांव से भाग निकले हैं आैर इधर-उधर की ठोकरें खा रहे हैं. अब इंसाफ की गुहार ले कर बादल व सुनील हाल्दार मुख्यमंत्री के द्वार पहुंचे हैं. बुधवार को दोनों नवान्न पहुंचे आैर उन्होंने मुख्यमंत्री से सचिवालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा कर इंसाफ की गुहार लगायी.