फेसबुक के सहारे बुनता था ठगी का जाल

कोलकाता: लालबाजार के साइबर सेल की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राहुल देव करन (23) है. वह हुगली जिले के सेवड़ाफुली का रहनेवाला है. उस पर फेसबुक के जरिये युवतियों को अपनी जाल में फंसाकर अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने, फिर बैंक अकाउंट में रुपया मंगवाने का आरोप है. ठगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 2:10 AM
कोलकाता: लालबाजार के साइबर सेल की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राहुल देव करन (23) है. वह हुगली जिले के सेवड़ाफुली का रहनेवाला है. उस पर फेसबुक के जरिये युवतियों को अपनी जाल में फंसाकर अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने, फिर बैंक अकाउंट में रुपया मंगवाने का आरोप है.

ठगी की शिकार एक युवती ने बउबाजार थाना में नौ मई 2013 को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से आरोपी फरार था. पुलिस ने बताया कि करीब तीन वर्ष तक वह घर से फरार रहा. लेकिन कसबा इलाके में अपने दोस्त के घर से पकड़ा गया. उसके पास पांच मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद हुए. यादवपुर विश्वविद्यालय का फरजी पहचान पत्र भी मिला. गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 19 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

ऐसे करता था शिकार
राहुल लड़कियों से पहले फेसबुक के जरिये दोस्ती करता था. कुछ दिन चैटिंग के बाद उनका नंबर हासिल कर लेता था. फिर मोबाइल से बात शुरू कर देता. वह लड़कियों को अपनी आर्थिक स्थिति का रोना रोकर मोबाइल में रिचार्ज कराने को कहता था. कई लड़कियों से 200 से दो हजार रुपये तक का रिचार्ज करा चुका है.
रिचार्ज से इनकार करने पर करता था ब्लैकमेल
कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (क्राइम) विशाल गर्ग ने बताया कि जो लड़की राहुल की असलियत समझ जाती थी और रिचार्ज कराने से इनकार कर देती थी, उन्हें वह ब्लैकमेल करता था. उन लड़कियों की तस्वीर से फेसबुक में नकली प्रोफाइल बना कर उन्हें बदनाम करता था. बऊबाजार थाना में इसके खिलाफ जिस युवती ने शिकायत दर्ज करायी थी, उसने भी रिचार्ज कराने से मना किया था. इसके बाद आरोपी ने बैंक अकाउंट में रुपया भेजने को कहा. मना करने पर फेसबुक में नकली प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. तब युवती पुलिस के पास आयी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version