बंगाल में 14 से शुरू होगी उज्जवला योजना
कोलकाता: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के सभी बीपीएल परिवार में पहुंचाने के लिए शुरू की गयी ‘ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ‘ 14 अगस्त से बंगाल में शुरू होगी. केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बंगाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाइ) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का लाभ राज्य के 1.06 […]
कोलकाता: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के सभी बीपीएल परिवार में पहुंचाने के लिए शुरू की गयी ‘ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ‘ 14 अगस्त से बंगाल में शुरू होगी. केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बंगाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाइ) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का लाभ राज्य के 1.06 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवाराें को मिल सकेगा. पश्चिम बंगाल में एलपीजी की पहुंच 52 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है.
यह जानकारी गुरुवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के महाप्रबंधक आरके महापात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बंगाल में लगभग 17 लाख लोगों को नयी एलपीजी का कनेक्शन दिया गया है और पीएमयूवाइ योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में और 30 लाख उपभोक्ताओं को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पीएमयूवाइ योजना शुरू करने के लिए पश्चिम बंगाल अगला गंतव्य है.
यह योजना सभी 20 जिलों में शुरू की जायेगी. पीएमयूवाइ योजना की घोषणा बजट 2016-17 में की गयी थी. इसके तहत 2011 के सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना आंकड़ों के हिसाब से बीपीएल परिवाराें की महिलाआें को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. सरकार ने इस योजना को देश भर में शुरू करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये की राशि रखी है. श्री महापात्रा ने कहा कि राज्य में पीएमयूवाइ को शुरू करने बाद एलपीजी की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए आइओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल बॉटलिंग क्षमता बढ़ाने को करीब 540 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. वर्तमान समय में, बंगाल में 10 बॉटलिंग प्लांट हैं, जहां प्रत्येक वर्ष लगभग 990 टीएमटी की रिफिलिंग की जाती है, अगले दो वर्षों में क्षमता को बढ़ा कर 1490 टीएमटी करने का लक्ष्य रखा गया है.