पीएसी की बैठक में पहली बार शामिल हुए सुजन व विश्वनाथ

कोलकाता. लोक लेखा कमेटी (पीएसी) की बैठक में पहली बार वाममोरचा के विधायक सुजन चक्रवर्ती व विश्वनाथ चौधरी शामिल हुए, हालांकि बैठक में कांग्रेस का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं हुआ. शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पीएसी के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया के नेतृत्व में बैठक यह हुई. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 2:05 AM
कोलकाता. लोक लेखा कमेटी (पीएसी) की बैठक में पहली बार वाममोरचा के विधायक सुजन चक्रवर्ती व विश्वनाथ चौधरी शामिल हुए, हालांकि बैठक में कांग्रेस का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं हुआ. शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पीएसी के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया के नेतृत्व में बैठक यह हुई.

बैठक में वाममोरचा विधायकों के शामिल होने पर डॉ भुईंया ने खुशी जाहिर की तथा आशा जतायी कि बैठक में अन्य सदस्य भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पीएसी पुरानी संवैधानिक संस्था है. उन्होंने कांग्रेस विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दल के विधायक समझ कर भी समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि उन लोगों ने कभी भी पीएसी की बैठक का बहिष्कार करने की बात नहीं कही थी.

शुक्रवार को बैठक में शामिल होने पर कुछ परेशानी है. अशोक भट्टाचार्य खुद भी सिलीगुड़ी के मेयर हैं. बुधवार को उनकी बैठक रहती है. ऐसी स्थिति में शुक्रवार को उनके लिए बैठक में शामिल होना संभव नहीं है. वे पीएसी की बैठक बदलने की बात कर रहे हैं. माकपा के पूर्व विधायक और राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने भी आने की बात कही थी. इसलिए वे आये हैं. विश्वनाथ चौधरी भी कोलकाता में थे. कौन पीएसी का चेयरमैन बना है, यह बड़ी बात नहीं है. इस संबंध में उन लोगों का जो विरोध है, वह रहेगा.

वे लोग लालबत्ती और पद को लेकर लालायित नहीं हैं. राज्य में डेंगू से लेकर त्रिफला जैसी घटनाएं घटी हैं. इस संबंध में विरोधी दल को सजग रहना होगा.

Next Article

Exit mobile version