लोकतंत्र खत्म करना चाहती है तृणमूल : विमान

कोलकाता: विरोधी दलों के बोर्डवाले पंचायत और नगरपालिका में दखल करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अभियान की वाममोरचा ने कड़ी निंदा की है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया है कि रुपये देकर जनप्रतिनिधियों को खरीदने की प्रथा जैसे शुरू हो गयी है. राज्य में लोकतंत्र को समाप्त करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:20 AM
कोलकाता: विरोधी दलों के बोर्डवाले पंचायत और नगरपालिका में दखल करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अभियान की वाममोरचा ने कड़ी निंदा की है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया है कि रुपये देकर जनप्रतिनिधियों को खरीदने की प्रथा जैसे शुरू हो गयी है. राज्य में लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जीत हासिल करते हैं पंचायत और नगरपालिका का बोर्ड वे ही तैयार करते हैं. जो हारते हैं वे बोर्ड का गठन नहीं कर सकते हैं. आरोप के अनुसार तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक नियमों के विपरीत बोर्ड दखल करने की मुहिम में जुटी है. उपरोक्त कोशिश से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस भयभीत है.
वामो का मानव बंधन अभियान देश में एकता, अखंडता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता व सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा को लेकर वाममोरचा की ओर से महानगर समेत राज्यभर में मानव बंधन अभियान चलाया गया. अभियान में 17 वामंपथी दलों ने हिस्सा लिया. अभियान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी विगत 15 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ.

इंटाली बाजार मोड़ में उन्होंने मानव बंधन बनाकर देश में एकता, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता बनाये रखने की शपथ ली. मौके पर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा राज्य कमेटी के सचिव डाॅ सूर्यकांत मिश्रा, माकपा कोलकाता जिला कमेटी के सचिव निरंजन चटर्जी व अन्य मौजूद रहे. महानगर में सात जगहों पर मानव बंधन अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version