बंगाल : मानिकतल्ला में खूनी संघर्ष, तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 जख्मी

कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित फुटबॉल मैच के बाद सोमवार रात मानिकतल्ला के दो मोहल्लों के लोगों में भिड़ंत हो गयी. मामूली बात ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके. झड़प में तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग जख्मी हो गये. घटना मानिकतल्ला थाना अंतर्गत 34 नंबर बागमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:21 AM
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित फुटबॉल मैच के बाद सोमवार रात मानिकतल्ला के दो मोहल्लों के लोगों में भिड़ंत हो गयी. मामूली बात ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके. झड़प में तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग जख्मी हो गये.
घटना मानिकतल्ला थाना अंतर्गत 34 नंबर बागमारी रोड के धोपा पाड़ा और नूतन पल्ली की है. घटना का असर मंगलवार सुबह भी दिखा. पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर चार महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 13 लोगों को हिरासत लिया गया है.
क्या कहती है पुलिस: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिन 13 लोगों से पूछताछ हो रही है, घटना में उनकी संलिप्तता पाये जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये हैं.
क्या है मामला
सोमवार को मानिकतल्ला के बागमारी रोड इलाके में फुटबॉल मैच खेला गया. इसके बाद रात में एक मोहल्ले में खानपान का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि दूसरे मोहल्ले का एक युवक आयोजन स्थल पर आ गया. इस पर लोगों ने आपत्ति जतायी और दूसरे इलाके का होने के कारण वहां आने वाले युवक बबई दास की कथित तौर पर पिटाई कर दी गयी. इसके बाद धोपापाड़ा और नतून पल्ली के लोग उलझ गये. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मानिकतल्ला पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
मंगलवार सुबह फिर हुई भिड़ंत
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.20 के करीब फिर से दोनों इलाके के लोग भिड़ गये. दोनों पक्षों से बोतल, पत्थर, ईंट फेंके गये. रड से हमला किया गया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, डीसी (इएसडी) देवष्मिता दास समेत बड़ी संख्या में रैफ जवान पहुंचे. झड़प में 12 लोग जख्मी हुए हैं. कई लोगों का सिर फटा है. मानिकतल्ला थाना के ओसी समेत तीन पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. ओसी को पैर में चोट लगी है. घटनास्थल से 15 लोग पकड़े गये हैं. 13 लोगों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को बुधवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version