जेटली के ट्वीट पर ममता ने जतायी नाराजगी
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत कब, कैसे आैर कहां हुई, यह अभी तक राज बना हुआ है. नेताजी की मौत के राज से पर्दा उठाने के लिए अब तक देश में कई आयोग बन चुके हैं, पर सच्चाई अब तक सामने नहीं है, पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगर मानें तो […]
श्री जेटली ने तो नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनकी पुण्यतीथि के अवसर पर ट्वीट भी कर डाला. गुरुवार की सुबह केंद्रीय वित्त मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुभाषचंद्र बोस बहादुरी व बलिदान के प्रतिक थे. हम लोग उन्हें याद करते हैं. उनकी मृत्युवार्षिकी के अवसर पर हमारी श्रद्धांजलि. यह ट्वीट आते ही हंगामा मच गया.
सोशल मीडिया पर चारों आेर से केंद्रीय वित्त मंत्री पर हमले होने लगे. गलती ध्यान में आते ही श्री जेटली ने अपने इस ट्वीट को डिलिट कर डाला. पर तब तक विवाद उत्पन्न हो चुका था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्री जेटली के इस ट्वीट पर सख्त आपत्ति जतायी. मुख्यमंत्री ने जवाब में ट्वीट कर लिखा कि आज रक्षाबंधन है. इसलिए मैं किसी को चोट पहुंचाना नहीं चाहती हूं. लेकिन गुरुवार की सुबह अरुण जेटली जी ने नेताजी के बारे में जो ट्वीट किया है, उससे मैं दुखी हूं. हम सब को इससे आघात पहुंचा है.